सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, रिपोर्ट दर्ज

देहात कोतवाल सुधीर कुमार त्यागी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ शरारती व असामाजिक तत्व माहौल बिगाडऩे की कोशिश करते हैं। कई बार ऐसे लोगों को हिदायत भी दी जा चुकी है। लेकिन, आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। बताया कि सोशल मीडिया व्हाट्सऐप पर ग्रुप एडमिन के द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। साथ ही आरोपी की पोस्ट से सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगडऩे की संभावना थी। इस कारण अज्ञात आरोपी ग्रुप एडमिन के रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपी को दबोच भी लिया जाएगा।