शराब तस्कर ने कार से सिपाही को कुचलने का किया प्रयास, फिल्मी स्टाइल में सिपाही ने तस्कर को दबोचा

कंझावला के पंजाब खोड़ गांव में मंगलवार शाम को एक शराब तस्कर और दिल्ली पुलिस के सिपाही के बीच कई किलोमीटर चूहे-बिल्ली का खेल चला। फिल्मी स्टाइल में वीआईपी नंबर कार में सवार शराब तस्कर गांव की सड़कों पर कार कभी इधर-मोड़ता तो कभी उधर। आखिर आरोपी ने कुचलने की नियत से सिपाही संजीत कुमार की बाइक को टक्कर मार दी। बाइक काफी दूर घिसटती चली गई। बुरी तरह घायल होने के बाद भी संजीत ने हिम्मत नहीं हारी और कार के शीशे पर पत्थर मार दिया। इस बीच एक राहगीर भी वहां आ गया। दोनों ने मिलकर आरोपी कार चालक को काबू किया। 


पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव नसीरपुर, खरखौदा, सोनीपत निवासी जितेंद्र कुमार (36) के रूप में हुई है। आरोपी की कार से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ सरकारी काम में बाधा, ड्यूटी के दौरान हमला, जान से मारने की कोशिश, सरकारी आदेश का उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जख्मी हालत में संजीत को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक सिपाही संजीत कुमार रोहिणी जिले के कंझावला थाने में तैनात है। मंगलवार शाम करीब सात बजे वह लॉकडाउन की वजह से राउंड पर था। इस बीच उसने देखा कि पंजाब खोड़ गांव के पास एक हरियाणा नंबर की कार पीछे से काफी दबी हुई थी। कार में चालक के अलावा कोई नहीं था। संजीत को शक हुआ तो उसने कार को रुकने का इशारा किया। बजाए कार रोकने के आरोपी ने कार को पंजाब खोड़ गांव में अंदर घुसा लिया। संजीत भी उसके पीछे भागा। 

पुलिसकर्मी को अपनी ओर आता देखकर टाटा-इंडिगो कार चालक ने अपनी कार की रफ्तार को और बढ़ा दिया। कभी संजीत आगे निकलता तो कभी कार चालक। कई किलोमीटर फिल्मी सीन चलता रहा। कई कार कार चालक ने अपनी कार को अचानक ब्रेक लगाकर स्किड कर मोड़ा। इस बीच संजीत ने कार से आगे निकलकर कार को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने संजीत की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

बाद में वह उसकी बात को दूर तक घसीटता हुआ ले गया। काफी दूर जाकर बाइक रुकी तो संजीत ने हिम्म्त न हारते हुए कार चालक की कार पर पत्थर दे मारा। इधर एक राहगीर ने जब हालात देखे तो उसने भी पत्थर उठाकर कार पर दे मारा। चालक कार से उतरकर भागने लगा तो  संजीत व राहगीर ने पीछा कर उसे दबोच लिया। बाद में अन्य पुलिस कर्मियों को मामले की सूचना दे दी गई। आरोपी जितेंद्र की कार से 30 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। संजीत को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।