कोई राशन तो कोई राहत कोष में दे रहा धन

नगर के वार्ड नंबर पांच के सभासद पति व पूर्व भासद सुखदेव शर्मा ने अपने वार्ड में अभियान चलाकर 40 कार्यकर्ताओं से 100 रुपये से लेकर 1100 रुपये तक एकत्रित किए। इस दौरान उन्होंने कुल 6500 रुपये एकत्र कर पीएम राहत राशि में सौंपे हैं। वहीं, ब्रह्मानंद कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में भाजपा के जिलामंत्री डॉ. संजीव अग्रवाल और अन्य पदाधिकारियों ने करीब 100 लोगों को भोजन के पैकेट का वितरण किया। साथ ही भविष्य में आपूर्ति करने का एसडीएम सदर सदानंद गुप्ता को आश्वासन दिया। इस दौरान पंकज अग्रवाल, शिखर अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, अनुज अग्रवाल और प्रवीण मित्तल मौजूद रहे। उधर, शिकारपुर में ग्रामीण मंडल भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष ठाकुर ने कोरोना से बचाव व उपचार के लिए पीएम केयर फंड में 21 हजार रुपये की सहयोग धनराशि का चैक क्षेत्रीय सांसद डॉ. भोला सिंह को सौंपा है। 29,94,457 रुपये एक दिन का वेतन जनपद पुलिस ने सौंपा बुलंदशहर। कोविड-19 संक्रमण से मुकाबले के लिए जिला पुलिस ने भी एकजुटता दिखाई है। जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन सहयोग के लिए दिया है। l प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा कोविड-19 वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों से सहयोग देने की अपील की गई थी। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि धनराशि एकत्र कर आरटीजीएस के माध्यम से जमा करा दी गई है।