कोरोना मरीजों की जनपद में संख्या बढऩे पर प्रशासन ने सख्त फैसला लिया है। सिकंदराबाद के वीरखेड़ा गांव, बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रुकनसराय व जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के शिव कुमार जनता इंटर कालेज के आसपास के इलाके मोहल्ला लोध राजपूतान, बंशीधर, अंसारियान व आहनग्रान को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। गौरतलब है कि नगर के मोहल्ला रूकनसराय में मंगलवार को कोरोना पॉजीटिव पाया गया बागपत निवासी जमाती रूका था। उस घर समेत पूरे इलाके को बुधवार को नगर पालिका द्वारा सैनिटाइज कराकर सील करा दिया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की दस टीमों के द्वारा घर-घर जाकर लोगों को थर्मल स्केनिंग के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। डीएम रविंद्र कुमार एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिस घर में जमाती रूके थे उसके आसपास के घरों में निशुल्क मास्क का वितरण किया और घरों से बाहर न निकलने की अपील की। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन रवींद्र कुमार, सीएमओ डा. केएन तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अभय कुमार मिश्रा, सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्र, ईओ नगर पालिका, नगर कोतवाल अरूणा राय आदि मौजूद रहे। कोट.. जनपद के तीन स्थानों को चिन्हित कर सील कर दिया गया है। जिसमें सिकंदराबाद का गांव वीरखेड़ा, बुलंदशहर का मोहल्ला रुकनसराय व जहांगीराबाद क्षेत्र में जनता इंटर कालेज के आसपास के मोहल्लों को सील किया गया है। जनपद के अन्य स्थानों पर लॉकडाउन पूर्व की भांति ही रहेगा। साथ ही लोगों से अपील है कि किसी भी प्रकार की कोई भ्रांति न फैलाएं। - रविंद्र कुमार, जिलाधिकारी
बुलंदशहर के तीन स्पॉट पूरी तरह किए सील